अबू धाबी में पहले भव्य हिंदू मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पूरी हो चुकी है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे इसके लिए नरेंद्र मोदी UAE चले गए हैं I यह मंदिर राजिस्तान के बलवा पत्थर से बनाया गया है I गंगा और यमुना का पवित्र जल भी मंदिर में भेजा गया है I
राजस्थान के गांव में तरासे गए बलवा पत्थर से इस मंदिर का निर्माण हुआ है I राजस्थान के गांव से यह पत्थर 700 कंटेनर में भरकर अबू धाबी भेजे गए हैं जिससे यह मंदिर बना है I जो इस मंदिर के अंदर पदार्थ का यूज़ उसे किया गया है I वह मार्बल का किया गया है I इसमें कहीं पर भी लोहे और स्टील का यूज़ नहीं किया गया है और इस मंदिर को बनाने के लिए भारत से ही कारीगर बुलाए गए थे I इसमें अनेक प्रकार की मूर्तियां कलाकारों ने दर्शाइ गई है I इस मंदिर में अनेको कला कीर्तियां बनाई गई हैं I जो बहुत ही अदभुद लगती है I
मंदिर के दोनों किनारे पर गंगा और जमुना का पवित्र जल बहता है I जिस तरफ गंगा का जल बहता है I उसे घाट के आकार में तैयार किया गया है I जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है I जो मंदिरअबू धाबी में बनाया गया है I वह तीन नदियों के आधार पर बनाया गया है I उसमें गंगा ,जमुना और सरस्वती है इस संगम को त्रिवेणी संगम बोलते हैं I इनके आधार पर इस मंदिर को बनाया गया है I
जो भारत में मंदिरों में आरती करने का समय होता है I सुबह और शाम का सुबह 6:00 और शाम को 7:00 बजे आरती होती है I वैसे ही अबू धाबी के इस मंदिर में भी सुबह-शाम दोनों समय आरती होगी I इस मंदिर की जगह अबू धाबी सरकार ने दान में दी है जिस जगह पर यह मंदिर बना है I लकड़ी के जिन ट्रंको में पत्थरों के स्लैब पैक किए थे I उनका इस्तेमाल अब फर्नीचर बनाने में किया गया है I उस फर्नीचर में कुर्सियां , टेबल और जूते रखने के स्लैब बनाएं गए है I
प्रधानमंत्री करेंगे मंदिर का उद्घाटन
अबू धाबी में हिन्दू भव्य हिन्दू मंदिर के बनने की तैयारी पूरी हो गई है I इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीअबू धाबी पहुंच गए हैं I वहा जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वहां के लोगों से मिले जो वहा हिंदू रहते हैं I उनसे मिले और वहां बहुत सी बातें उन्होंने कही 14 फरवरी 2024 को अबू धाबी के मंदिर का उद्घाटन होगा I यह उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे यह बहुत ही बड़ी बात है I कि किसी मुस्लिम देश में इतना बड़ा हिंदू मंदिर बना है I और उसका उद्घाटन करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है I इससे पता लगता है कि यूएई और भारत के रिश्ते कितने मजबूत हो गए हैं I की एक मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर बना है I
यह मंदिर 27 एकड़ में फैला हुआ है I इस मंदिर का निर्माण 2019 में शुरू हो गया था I इस मंदिर के लिए जमीन UAE सरकार ने दान में दी है I वैसे तो यूएई में तीन मंदिर और भी है I लेकिन यह मंदिर यूएई में सबसे बड़ा है और भव्य है I इस मंदिर को देखने के लिए बाहर से भी दर्शक आते-जाते रहते हैं I अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं I धन्यवाद .