टाटा कंपनी ने नई नेक्सों कार लॉन्च की है I जिसका माइलेज कंपनी द्वारा बताया गया है, कि यह 17Kmpl से 24 Kmpl तक का माइलेज देगी आईए जानते हैं I कि इस कार के इंजन की कितनी क्षमता है I
इस कार में जो कंपनी ने इंजन दिया है I उसकी क्षमता 1199 CC से लेकर 1497 CC तक है I इसमें दो वेरिएंट आते हैं I एक डीजल इंजन में आता है ,और एक पेट्रोल इंजन में आता है I जो डीजल इंजन में इसका वेरिएंट आता है , उसमें 1497 CC तक का इंजन दिया है , और जो वेरिएंट इसमें पेट्रोल में आता है उसमें 1199 CC तक का इंजन इसमें कंपनी ने दिया है I तो इसकी वजह से यह कार जो माइलेज देगी वह 17 से 24 किलोमीटर तक का माइलेज ही यह कार देगी I
यह कार आपको दोनों वेरिएंट में मिल जाएगी आपको जॉन से मैं इसको लेना है I आप उसमें ले सकते हैं I अगर आपको पेट्रोल में यह कार लेनी है तो आप पेट्रोल में इसको ले सकते हैं I अगर आपको यहां कार डीजल में लेनी है तो आप डीजल में भी इस कार को ले सकते हैं I इस कार में जो ट्रांसमिशन आता है वह एक ही आता है I वह ऑटोमेटिक ही आता है मैन्युअल इसमें नहीं आता है I
अब हम बात करेंगे इसके टैंक की कंपनी ने जो इस गाड़ी में टैंक दिया है चाहे वह पेट्रोल वर्जन में हो ,या चाहे वह डीजल वर्जन में हो दोनों ही वर्जन में इसमें 44 लीटर की कैपेसिटी वाला टैंक दिया है आप इसमें 44 लीटर तक तेल स्टोर कर सकते हो I चाहे कोई भी वेरिएंट खरीदे I
इसके जो ब्रेक दिए गए हैं I अगर हम फ्रंट ब्रेक की बात करें तो डिस्क टाइप इसमें ब्रेक दिए गए हैं , और इसमें जो पिछले ब्रेक दिए गए हैं वह भी डिस्क ही दिए गए हैं I
कंपनी ने इस कार में जो स्टेरिंग दिया है I वह पावर स्टेयरिंग दिया गया है ,और साथ ही इसमें दो एयरबैग आते हैं एक ड्राइवर एयरबैग और एक पैसेंजर एयरबैग दिया गया है I गाड़ी क्लाइमेट को कंट्रोल करती है इस गाड़ी में कंपनी ने पावर विंडो जो फ्रंट में दी है कंपनी ने इस गाड़ी में एलॉय व्हील भी दिए हैं ,और जो इस कार में टायर है वह भी कंपनी ने ट्यूबलेस टायर दिया है I
अब बात करते हैं इस कार के रेट की कंपनी ने इसमें कई मॉडल निकले हैं इसकी जो रेट स्टार्टिंग है I वह 8 लाख से लेकर 15 लाख तक है जो 8 लाख की कार है I वह बेस मॉडल की कार होती है और इसमें जो हाई मॉडल की कर है वह ₹15 लाख तक आती है और जो उसका ऑन रोड प्राइस है जो 8 लाख की कार है उसका ऑन रोड प्राइस आपको ₹9 लाख पड़ेगा I ऐसी ही जो 15 लाख की कार है उसका प्राइस आपको 16 या 17 लाख तक आपको वह ऑन रोड पड़ेगी I