इनफिनिक्स ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है इस फोन का मॉडल इनफिनिक्स स्मार्ट 8 है I इसकी जो कीमत है I वह लगभग ₹7000 है I इसके दो वेरिएंट आते हैं I एक वेरिएंट इसका ₹7000 का आता है I जो 4 GB रैम और 64 GBस्टोरेज के साथ आता है I और जो इसका दूसरा वेरिएंट है I वह ₹9000 का आता है I उसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज आता है I
आइये जानते हैं इसमें क्या-क्या फीचर है I सबसे पहले इसमें जो रैम आती है, वह 8 जीबी रैम और जो स्टोरेज आता है, वह 128 जीबी आता है।इसके प्रोसेसर की बात करते हैं जो भी मीडियाटेक हैलो जी 36 है I जो इसका असली कैमरा है वह 50MP का है और जो फ्रंट कैमरा है I वह 8MP का है
5000mah Battery
इस फोन में जो बैटरी दी गई है I वह 5000mah की दी गई है I इसे आप आसानी से एक दिन पूरा चला सकते हैं I अब इसकी डिस्प्ले की बात करते हैं I इसकी जो डिस्प्ले दी गई है I वह 6.6 इंच यानी की 16.70 सेंटिमीटर की है I इस फोन में जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वाह एंड्रॉइड वर्जन 13 है I इसकी जो डिस्प्ले है इस फोन में जो रिफ्रेश रेट दिया गया है I वह 90Hr का दिया गया है I
इस फोन का जो वजन है वह 189 ग्राम का है I जो बहुत सही है I यह एक हाथ में आसान से इस्तेमाल किया जा सकता है I क्योंकि इसका वजन कोई ज्यादा नहीं है I जब इसको इस्तेमाल करते हैं तो ये हल्का लगता है I
इसकी जो ऊंचाई है वह लगभाग 163 मिली मीटर है और मोटाई है I वह 8.5 mm है I इसे यह पता लगता है कि यह फोन की जो मोटाई है वह कोई ज्यादा नहीं है Iआप इसको स्लिम नहीं कह सकते लेकिन आप इसको मोटा भी नहीं कह सकते I
इस फ़ोन में जो मटेरियल विंड मटेरियल का उपयोग किया गया है बैक में वह प्लास्टिक का है इसकी जो बैक है वाह प्लास्टिक की है इसमें अनेक कलर आते हैं जैसे टिम्बर ब्लैक, सैनिक गोल्ड, गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू यह इन कलर के साथ आता है I आप इनमें से कोई भी कलर ले सकते हैं I जो आपको अच्छा लगे वही कलर आप इसमें ले सकते हैं I
बात करते हैं इसके कैमरे की इसमें जो 2 कैमरा आते हैं वाह दो आते हैं जिसमें 50mp और दूसरा 1.8 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा आता है I जो कि स्थिर एमएम फोकस लेंथ करता है I इसमें ऑटो फोकस भी है और इसमें एक फ्लैश लाइट भी आती है इसमें एक फ्रंट कैमरा आता है I जो 8 मेगापिक्सल का है I इसकी जो चार्जिंग स्लोट आती है, वह टाइप सी आती है, यानी कि इसकी डेटा केबल यूएसबी टाइप सी है।
इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर आता है और यह फेस लॉक के साथ आता है, जिस फोन की कीमत है वह तो आपको बता दिया है और इस फोन की लॉन्चिंग डेट है वह है 8 फरवरी 2024 को यह फोन लॉन्च हो गया है I