Country Times24

Get Latest News

उत्तराखंड में अवैध मजार को लेकर चला बुलडोजर

दअरसल सरकारी जमीन पर बनाया गया था अवैध मजार जिसे तोड़ने के लिए बुलडोजर गया था और पुलिस इसलिये गई थी ताकि कोई कानून न तोड़ सके I लेकिन वहां पहले से ही सैकडों की भीड थी I जैसे ही बुलडोजर चला वैसे ही भीड में से कुछ अराजक तत्त्वों ने पथराव शुरू कर दिया और गडियों को आग लगा दी वहां सब तहस-नहस कर दिया I

उत्तराखंड की सरकार ने एक्शन लिया था जिसमें जो भी कोई मस्जिद, कुछ भी सरकारी जमीन पर था उसी को गिराने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया गया था I जैसे ही वहां पर बुलडोजर चला कुछ अराजक तत्त्वों आकर वहां पर हंगामा कर दिया और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी I जो भी आस-पास खड़ा था I बाइक का कुछ भी सभी में आग लगा दी और पुलिस को भी पत्थर मारे इस पथराव में बहुत से पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनकी गाड़ियों को भी जला दिया गया I जिसके चलते महौल बहुत खराब हो गया है I सीएम पुष्कर धामी ही नहीं साफ कहा है कि जो अराजक तत्व है उनके साथ शक्ति से पेश आई शक्ति अब वहां की सरकार ने इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है I

पुलिस पर पथराव

यह तसवीर आप देख रहे हैं सैकड़ों की भीड़ पर बुलडोजर कार्रवाई करने के लिए पाहुंचा था I पुलिसकर्मी भी पाहुंचे थे लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को जला दिया और पुलिसकर्मियों के आगे ही एक बाइक को आग लगा दी I पुलिस पर हमला किया है पुलिस के सामने गाड़ी जला दी I

जैसे ही पुलिस वहां पहुंचती है तभी कुछ अराजक तत्त्वों ने वहां खादी भाई को मुख्य आग लगा दी देखी किस तरह पुलिस के सामने आग लगा दी गई और पुलिसकर्मियों को भी पर भी पथराव किया गया पुलिसकर्मी घायल हो गए वहां का मंजर बहुत ही खौफनाक हो गया I सीएम पुष्कर धामी ने बैठक बुलाई और इस मामले की जांच तुरत करने को कहा जो इसमें शामिल है उन अराजक तत्त्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी I

पुष्कर धम्मी ने बैठक बुलाई और जो भी इस मामले में शामिल है अराजक तत्व है उन पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया और जो भी दंगाई इसमें शामिल है उनको गोली मारने का आदेश देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है दरसल इसमे कई पुलिसकर्मी बहुत ही बुरी तारिके से घायल हो गए हैं और पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को भी आग लगा दी गई है, इसे प्रशासन बहुत ही गुस्से में है, इसलिए सीएम पुष्कर धामी ने , देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया है I

एक्शन में आएं सीएम पुष्कर धामी

जब पुलिस मौके पर पोह्ची तो कुछ दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव स्टार्ट कर दिया जिससे पुलिस घायल हो गई और देखते ही देखते पूरे शहर में आग लग्ग गयी I इससे सीएम पुष्कर धामी सर्कार एक्शन में आ गये धामी ने पुलिस अफसरो की मीटिंग बुलाई और पुलिस अफसर को आदेश दिया कि जो भी दंगाई इस मामले में है I उनको देख गोली मारने का आदेष दे दिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *