Country Times24

Get Latest News

मिडरेंज बजट में आ गया Samsung कंपनी का यह स्मार्टफोन 6000Mah बैटरी के साथ

आप सभी को पता है Samsung कंपनी साउथ कोरिया की कंपनी है I लेकिन भारत में यहां कंपनी फोन बेचने में नंबर वन है I Samsung कंपनी ने हाल ही में एक नए फोन की लॉन्चिंग डेट बताई है I उस फोन का नाम Samsung Galaxy F15 है इसमें कंपनी ने 6000Mah की बैटरी दी है Iऔर जिसकी प्राइस बताया जा रही है वह लगभग 15000 हजार के आस-पास है इस फोन में क्या-क्या फीचर है आईये देखते हैं I

Samsung Galaxy F15 Specifications

अब बात करते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन (specifications)की , तो कंपनी ने इस फोन में जो एंड्रॉयड वर्जन दिया है वह Android version 14 , इस फोन में दिया गया है जो कि इस बजट रेंज के हिसाब से बेस्ट है Samsung कंपनी ने इसमें जो चिपसेट दिया है वह Exynos है कंपनी ने वह ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस कंपनी इसमें कंपनी ने दिया है यह फोन तीन कलर में आपको मिल जाएगा जिसमें कलर है ग्रीन , ब्लैक और ब्लू इसमें तीन कलर शामिल है आपको जो कलर इसमें लेना है वह आप ले सकते हैं सैमसंग कंपनी ने इसमें रेयर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और यह फोन 6GB रैम के साथ आता है इसमें 5G कनेक्टिविटी है

Display

कंपनी ने इस फोन में जो डिस्प्ले साइज दिया है I वह 6.67 इंच है I बात करते हैं इसकी स्क्रीन की कंपनी इसमें PLS LCD (Screen) स्क्रीन दी है I इसकी जो ब्राइटनेस है वह 800 Nits है I कंपनी ने जो इसमें रिफ्रेश रेट दिया है I डिस्प्ले में 120Hz का है I

Processor

अब बात करते हैं इसके प्रोसेसर की कंपनी ने इस फोन में जो प्रोसेसर दिया है I वह ऑक्टा कोर प्रोसेसर कंपनी ने इस फोन में दिया है I यह फोन कंपनी ने 6GB रैम के साथ निकाला है I जो की इस मिडरेंज बजट के फोन में बड़ी अच्छी बात है I इसका जो स्टोरेज है वह128GB होगा I आसान शब्दों में कहे तो यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ कंपनी लॉन्च करेगी I इसमें कंपनी एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी देगी I जिसमें आप 1TB तक मेमोरी कार्ड डाल सकते हैं I

Camera

अब बात करते हैं इसके कैमरे की कंपनी ने जो इसमें कैमरे दिया है I इसमें रियर कैमरे तीन दिए हैं I जिनका सेटअप इस प्रकार है 50 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सलकैमरा सेटअप है I इसमें जो वीडियो रिकॉर्ड होगी वह 2K कंपनी ने जो इसमें फ्रंट कैमरा दिया है I वह 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है I

Connectivity

अब बात करते हैं इसकी कनेक्टिविटी की कंपनी ने यह फोन नेटवर्क के हिसाब से 5G सपोर्टिंग 4G स्पोर्टिंग 3G सपोर्टिंग और 2G सपोर्टिंग के साथ निकाला है I इसमें जो ब्लूटूथ वर्जन दिया है I वह वर्जन 5.3 दिया है इसमें जो वाईफाई वर्जन दिया है I वह भी 6G के साथ कंपनी ने इस फोन में वाईफाई वर्जन दिया है I इसमें यूएसबी चार्जिंग भी कंपनी ने दी है I

Battery

अब बात करते हैं इस फोन के बैटरी की कंपनी ने इस फोन में 6000Mah की बैटरी दी है I जो की बहुत तगड़े बैटरी बैकअप के साथ आती है I आप इस फोन को आसानी से पूरा दिन चला सकते हो फिर भी इस फोन में बैटरी बच जाएगी इतना बैकअप इस फोन का होगा कंपनी ने जो इस फोन का चार्जर दिया है I वह 25 वोट का दिया है यानी कि इस फोन में फास्ट चार्जिंग कंपनी ने दिया है I

फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कोई भी लॉन्चिंग डेट अभी तक नहीं बताई है I लेकिन सूत्रों के हिसाब से यह फोन 17 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है I अभी कुछ भी पक्का नहीं पता तो फाइनली आपको सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताएं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *