अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला I भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला था I जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करी जिसमेंऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 7 विकेट देकर 253 रन बनाए , और भारत ने 43.3 ओवर में 174 रन ही बनाये और सारी टीम ऑल आउट हो गई I ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 79 रन से जीता I
ऑस्ट्रेलिया में चौथी बार अंदर-19 वर्ल्ड कप मुकाबला जीता I
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर -19 विश्व कप में भी भारत को फाइनल में हरा दिया 2023 में वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फंस का दिल तोड़ा था , और अब फिर से अंदर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से भारत को हरा दिया I ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 253 रन बनाये I और भारत 43. 3 ओवर में 174 रन बनाकर ही सिमट गई I
अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के पास 4 खिताब है इसमें पहले 1988 ,2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं 14 साल बाद आस्ट्रेलिया ने अंदर-19 विश्व कप का खिताब जीता है I भारत पांच बार चैंपियन है उसमें 2000-2008-2012-2018 और 2022 में किताब पर कब्जा जमाया था लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर अंदर-19 विश्व कप जीता I
50 ओवर में ऑस्टेलिया का स्कोर 253 पर 7 विकेट I
ऑस्ट्रेलिया ने अंदर-19 विश्व कपके फाइनल में भारत के खिलाफ 253 रन बनाए I सीरी ठीकहै जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली गेम ने 48 रन बनाए हालां कि वे अर्धशतक से चूक गए सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हरि डिक्शन 42 रन बनाकर आउट हो गए इसके अलावा ओलिवर पिक 46 रन बनाकर आउट हो गए भारत के लिए राज लिविंग ने सर्वाधिक विकेट लिए उन्होंने तीन बल्लेबाज को पवेलियम भेजा जबकि नमन तिवारी को दो विकेट मिले
भारत ने शुरुआती ओवर में कोई विकेट नहीं गिरे शुरू में तो भारत के टीम ठीक चल रही थी लेकिन पहले विकेट गिरने स से ही भारत की टीम दबाव में आ गई थी इसके बाद विकेट गिरते रहे किसी ने भीआकर विकेट को नहीं रोका जिसके चलते भारतीय टीम173 रन पर ही सिमट गई फिर से भारतीय फाइनेंस को निरास कर दिया
ऑस्ट्रेलिया नेअंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकरचार बारकिताब अपने नाम कर लियाजिसमें पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने अंदर-19 वर्ल्ड कप 1988 में जीता था उसके बाद आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2002 में जीताऔर उसके बाद 2010 में जीता अब आस्ट्रेलिया ने अंदर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपने नाम कर लिया I पाकिस्तान ने भी अंदर-19 वर्ल्ड कप में दो बार खिताब हासिल किया है उन्होंने 2004 में अंडर-19 विश्व कप जीता था ,और उसके बाद लगातार 2006 में भी पाकिस्तान ने अंदर-19 विश्व कप अपने नाम किया था
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार भारत को तीसरी बार फाइनल मुकाबले में हराया
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार भारत को तीसरी बार विश्व कप फाइनल मुकाबले में बाहर किया पहले ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को फाइनल मुकाबले में हराया उसके बाद 19 नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप में भारत को हराया और अंदर-19 विश्व कप में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया